लक्की ड्रॉ में तीन मासूमों के द्वारा उमराह पर जाने वाले तीन खुशनसीबों का नाम निकाला गया
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर।अलकबीर ज्वेलर्स चकनूर रोड, धर्मपुर के तत्वावधान में शहर के दादपुर स्थित डायमंड रिसॉर्ट में उमराह लक्की ड्रॉ व मुशायरा का आयोजन किया गया। लक्की ड्रॉ प्रोग्राम की अध्यक्षता प्रोपराइटर अमानुद्दीन ने की जबकि संचालन हसीब अहमद ने की। लक्की ड्रॉ में तीन मासूमों के द्वारा उमराह पर जाने वाले तीन खुशनसीबों का नाम निकाला गया जिसमें रेशमा प्रवीण, मो शादाब और मो शमी अहमद शामिल हैं।

इस अवसर पर अलकबीर ज्वेलर्स के प्रोपराइटर अमानुद्दीन ने तीनों खुशनसीबों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी संस्थान के जरिए पहली बार इस तरह की योजना की शुरुआत की गई है मेरी कोशिश होगी कि इस प्रोग्राम को निरंतर हर वर्ष किया जाए। बाद में एक शानदार मुशायरा सह कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।

मुशायरा में शायर अदनान प्रतापगढ़ी, सूफियान प्रतापगढ़ी, नज़्में हसन प्रतापगढ़ी,रौशन हबीबा और अपूर्वा विक्रम साह ने अपने प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मौके पर एहसानुल हक़ चुनने, जेनिथ सेंट्रल स्कूल के निदेशक मजहर आलम,मो शम्स तबरेज, कारी मो शाहिद,रजीउल इस्लाम रिज्जु,फैसल अहमद मन्नू,मेहंदी इमाम पिंटू समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट