तेघड़ा में बोले दिग्गज नेता- कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही खिलता है कमल
डीएनबी भारत डेस्क
तेघरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक रजनीश कुमार सिंह ने आज कार्यकर्ता संवाद तथा कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह का आयोजन किया। जिसमें तेघड़ा विधानसभा सहित पूरे जिले से भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। उक्त अवसर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एवं बिहार विधानसभा के अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार भी शामिल हुए।

सर्वप्रथम सभी नेताओं ने कार्य करता का सम्मान करते हुए अपने संबोधन में कहा कि किसी भी विधानसभा या लोकसभा में जीत किसी व्यक्ति विशेष की नहीं होती बल्कि यह जीत कार्य करता की जीत होती है। कार्यकर्ताओं के ही मेहनत के बदौलत राजनीतिक दल प्रतिनिधित्व पाने में कामयाब होती है। और भारतीय जनता पार्टी सदैव कार्यकर्ताओं का सम्मान करती रही है । अगर रजनीश कुमार की बात की जाए तो एमएलसी रहते हुए या किसी पद पर ना रहते हुए भी उन्होंने सदैव कार्य करता से संपर्क स्थापित किया तथा उनके सुख-दुख में खड़े रहे और यही वजह है कि आज उन्होंने अजय बहुमत से जीत हासिल की।
वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने संबोधन के क्रम में एक बार फिर विरोधियों पर हमला करते हुए कहा कि आज भारत के सामने यह स्थिति बन गई है कि उसे बाहरी से अधिक आस्तीन के सांपों से खतरा है और उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि ऐसे सांप को सबक सिखाने में कोई कमी ना छोड़ी जाए। वही बिहार विधानसभा के अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार विकास पुरुष है और निश्चित रूप से अबकी बार एक बार फिर नीतीश के नेतृत्व में बिहार में विकास के नए आयाम लिखे जाएंगे।
वहीं उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले एवं हत्या की निंदा करते हुए कहा कि आज पूरे देश में इस बात को लेकर उबाल है और वह सरकार से आग्रह करते हैं की बांग्लादेश के वर्तमान राष्ट्रपति से इस संबंध में बात की जाए एवं जो भी दोषी हैं उन्हें गिरफ्तार करके करी से करी सजा दी जाए ।
डीएनबी भारत डेस्क