बछवाड़ा में सात निश्चय-2 के तहत पशु बांझपन चिकित्सा शिविर का आयोजन, 167 पशुओं का हुआ इलाज

DNB Bharat Desk

प्रखंड क्षेत्र बछवाड़ा गांव दुर्गा मंदिर के समीप शुक्रवार को बिहार सरकार के आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय 2 कार्यक्रम के तहत पशु बांझपन चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में पशुओं का उपचार किया गया और पशुपालकों को पशुओं में होने वाली बीमारियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

- Sponsored Ads-

शिविर का उद्देश्य पशुपालकों को पशुओं में बांझपन के कारणों से अवगत कराना और उसके प्रभावी उपचार के तरीके बताना था। शिविर में पहुंचे पशुपालकों ने अपने पशुओं की स्वास्थ्य जांच करवाई, जिसके बाद कई पशुओं का सफल उपचार किया गया। इस दौरान हिमालय बत्तीसा, मिनरल मिक्सचर, कीड़े मारने की दवा सहित विभिन्न आवश्यक औषधियां भी निःशुल्क वितरित की गईं। शिविर के दौरान 55 किसानो के 167 पशुओ का इलाज किया गया।

बछवाड़ा में सात निश्चय-2 के तहत पशु बांझपन चिकित्सा शिविर का आयोजन, 167 पशुओं का हुआ इलाज 2शिविर में भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी सह नोडल डॉ कुंदन कृष्णण, भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी समसा डॉ मिथलेश कुमार,एमवीयु डॉ बिट्टू टंडन, सहायक प्रवीण कुमार द्वारा पशु बाझपन निदान हेतु सलाह उपचार एवं संबंधित दवा दिया गया। शिविर में पशु चलंत एम्बुलेंस के सभी कर्मचारी समेत किसान सोनू कुमार, चन्दन कुमार, कन्हैया कुमार, अमित कुमार, अभिनन्दन कुमार, गुलसन कुमार,श्रबन कुमार, मंटून चौधरी, दीपक कुमार, रोहित कुमार, संतोष कुमार, नवीन कुमार चौधरी समेत दर्जनों की संख्या किसान मौजूद थे।

बछवाड़ा में सात निश्चय-2 के तहत पशु बांझपन चिकित्सा शिविर का आयोजन, 167 पशुओं का हुआ इलाज 3

इस पहल से क्षेत्र के पशुपालकों में काफी उत्साह देखा गया। उन्होंने ऐसे चिकित्सा शिविरों को नियमित रूप से आयोजित करने की मांग की, ताकि उनके पशुओं को समय पर उचित उपचार मिल सके।

Share This Article