बछवाड़ा चलंत पशु चिकित्सा वाहन के द्वारा पशुओं को समय पर दिया जा रहा है चिकित्सीय सुविधा

DNB Bharat Desk

प्रखंड क्षेत्र के दियारा पांच पंचायतों में आए बाढ़ के कारण बाढ़ प्रभावित लोग अपने मवेशी समेत पूरे परिवार बाढ़ राहत शिविर में रहने को मजबूर है। दियारा क्षेत्र में पानी आ जाने के कारण सभी पशु चारा समाप्त हो गया और किसान सूखा चारा भी नहीं ला सके। जिस कारण पशुओं के लिए चारा उपलब्ध कराना बड़ा मुश्किल हो गया।बारिश और बाढ़ के पानी के कारण कई प्रकार के कीड़ों के कारण पशु को बीमार होने का खतरा रहता है।

- Sponsored Ads-

जिसको लेकर चलंत पशु चिकित्सा वाहन (MVU) के चिकित्सक डॉ गौरव सिंह और एमवीयू सहायक प्रवीण कुमार  क्षेत्र में भ्रमण कर पशुओं की स्थिति का जायजा लिया और बीमार पशुओं का इलाज किया साथ किसानों के बीच भूषा वितरण में भी सहयोग किया। डॉ गौरव सिंह ने बताया कि किसानों के बीच पशुओं के लिए चारा का संकट था और अन्यत्र जगह पर पशु रखने के कारण बीमार होने का खतरा बना रहता हैं।

बछवाड़ा चलंत पशु चिकित्सा वाहन के द्वारा पशुओं को समय पर दिया जा रहा है चिकित्सीय सुविधा 2विभाग द्वारा उपलब्ध भूषा का वितरण किसानों के बीच सही रूप से हो सके इसलिए कार्य में सहयोग किया और पशुओं का मुआयना किया जो बीमार पशु थे उनका समुचित इलाज किया साथ ही मेरा चलंत पशु चिकित्सा वाहन हर वक्त भ्रमणशील रहता है । उन्होंने बताया कि किसानों के द्वारा सूचना प्राप्त होते ही समय से सेवा उपलब्ध किया जाता है।

Share This Article