डीएनबी भारत डेस्क
प्रखंड क्षेत्र के दियारा पांच पंचायतों में आए बाढ़ के कारण बाढ़ प्रभावित लोग अपने मवेशी समेत पूरे परिवार बाढ़ राहत शिविर में रहने को मजबूर है। दियारा क्षेत्र में पानी आ जाने के कारण सभी पशु चारा समाप्त हो गया और किसान सूखा चारा भी नहीं ला सके। जिस कारण पशुओं के लिए चारा उपलब्ध कराना बड़ा मुश्किल हो गया।बारिश और बाढ़ के पानी के कारण कई प्रकार के कीड़ों के कारण पशु को बीमार होने का खतरा रहता है।

जिसको लेकर चलंत पशु चिकित्सा वाहन (MVU) के चिकित्सक डॉ गौरव सिंह और एमवीयू सहायक प्रवीण कुमार क्षेत्र में भ्रमण कर पशुओं की स्थिति का जायजा लिया और बीमार पशुओं का इलाज किया साथ किसानों के बीच भूषा वितरण में भी सहयोग किया। डॉ गौरव सिंह ने बताया कि किसानों के बीच पशुओं के लिए चारा का संकट था और अन्यत्र जगह पर पशु रखने के कारण बीमार होने का खतरा बना रहता हैं।
विभाग द्वारा उपलब्ध भूषा का वितरण किसानों के बीच सही रूप से हो सके इसलिए कार्य में सहयोग किया और पशुओं का मुआयना किया जो बीमार पशु थे उनका समुचित इलाज किया साथ ही मेरा चलंत पशु चिकित्सा वाहन हर वक्त भ्रमणशील रहता है । उन्होंने बताया कि किसानों के द्वारा सूचना प्राप्त होते ही समय से सेवा उपलब्ध किया जाता है।
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता मनोज कुमार राहुल की रिपोर्ट