7 माह की मासूम बच्ची की गोली लगने से मौत.. कैसे लगी गोली पता नहीं… जांच में जुटी पुलिस

DNB Bharat

खगड़िया जिला के मुंगरे सीमावर्ती क्षेत्र के मुफसिल थाना के टीकाराम पुर की घटना, ग्रामीणों में आक्रोश, कैम्प कर रही है पुलिस।

डीएनबी भारत डेस्क 

खगड़िया जिला के मुंगरे सीमावर्ती क्षेत्र के मुफसिल थाना के टीकाराम पुर से बड़ी सनसनी एक घटना सामने आ रही है। जहां महज 07 माह की मासूम बच्ची नीसु की गोली लगने से मौत हो गई है। हलांकि इस घटना में चौंकाने वाली बात यह सामने आ रही है कि गोली किसने, क्यों और कहां से चलाई इसका पता नहीं चल सका है।

- Sponsored Ads-

जानकारी के मुताबिक टीकाराम पुर अपने घर के पास मृतक मासूम बच्ची को उसकी 12 वर्ष की मौसी जुली कुमारी कंधे पर रखकर खेला रही थी। इसी दौरान अचानक एक गोली की आवाज आती है और पता चलता है कि मौसी के कंधे पर खेल रही 7 माह की मासूम की बच्ची को गोली लगी है।

फिर आनन फानन में परिजन बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाते हैं जहां मासूम बच्ची की हालत नाजुक देखकर चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया। और मासूम बच्ची की दुसरे अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो जाती है।

घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है। वहीं इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए घटनास्थल पर पुलिस कैम्प कर रही है। वहीं समाचार प्रेषण तक मासूम बच्ची का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही थी।

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार 

TAGGED:
Share This Article