बेगूसराय में वीआईपी महिला बनकर आई और कपड़ा चोरी कर हुई फरार, सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में एक आपको वीआईपी चोर महिला से अवगत करा रहा हूं। जहां एक वीआईपी महिला बनाकर कपड़ा दुकान में आया। और कपड़ा की चोरी कर मौके से फरार हो गया। हालांकि चोरी की करतूत वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। जहां आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से वीआईपी महिला बनकर आई और कपड़ा चोरी कर मौके से फरार हो गया।

बेगूसराय में वीआईपी महिला बनकर आई और कपड़ा चोरी कर हुई फरार, सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद 2यह पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के मान्यवर मोहे कपड़ा दुकान की है। बताया जा रहा है कि एक महिला वीआईपी बनकर आई पहले कपड़ा दिखाने की बात किया। कपड़ा दिखाने के बहाने महिला ने कपड़ा को चोरी कर मौके से फरार हो गया। इस दौरान वहां पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया है कि जब हम लोग लास्ट में मिलान किया तो एक कपड़ा गायब पाया गया। उन्होंने बताया है कि जब सीसीटीवी फुटेज खंगाल गया तो उसे सीसीटीवी फुटेज में एक वीआईपी महिला बनकर आई थी। और कपड़ा चोरी कर मौके से फरार हो गया।

बेगूसराय में वीआईपी महिला बनकर आई और कपड़ा चोरी कर हुई फरार, सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद 3उन्होंने कहा है कि इस माल  में वीआईपी ही कपड़ा खरीदने के लिए आता है। उन्होंने बताया कि यह समझ में नहीं आया है कि महिला वीआइपी बनकर आई और कपड़ा चोरी कर चली गई यह कहना मुश्किल था। जब सीसीटीवी कैमरे को खंगाल गया तो उसे सीसीटीवी कैमरे में एक महिला के द्वारा कपड़ा चोरी कर मौके से जा रही थी। फिलहाल इसकी शिकायत नगर थाना पुलिस को दी है। नगर थाने के पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वीआईपी महिला की तलाश में जुटी हुई है।

Share This Article