16 जनवरी से शुरू होगी अनहद यात्रा, बेगूसराय से नेपाल तक गूंजेगा स्वच्छता का संदेश, 31 सदस्यों का जत्था पहुंचेगा जनकपुर नेपाल
डीएनबी भारत डेस्क
साइकिल को सम्मान और पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर साइकिल पे संडे के तहत अनहद यात्रा 6.0 की शुरुआत 16 जनवरी से की जाएगी। लगभग 400 किलोमीटर की यात्रा दिनकर ग्राम सिमरिया से प्रारंभ कर बेगूसराय, दरभंगा और मधुबनी के महत्वपूर्ण स्थलों से गुजरते हुए जनकपुर नेपाल तक जाएगी।

आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन के साइकिल पे संडे द्वारा आयोजित अनहद यात्रा पार्ट 5 के तहत इस वर्ष 31 सदस्यीय दल 5 दिनों में यात्रा करते हुए साइकिल को सम्मान, पर्यावरण, स्वच्छता सहित अन्य सामाजिक मुद्दों को लेकर आमजनों को जागरूक करने का प्रयास करेगी। विदित हो कि आकाश गंगा द्वारा विगत 32 वर्षों से राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक, सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहा है। इसी आलोक में वर्ष 2014 से पर्यावरण संरक्षण और संवर्द्धन के लिए साइकिल पे संडे कार्यक्रम की शुरुआत की गई है जो अब तक 584 रविवार की यात्रा करते हुए एक मिशाल कायम की है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ कुन्दन कुमार कहते हैं कि प्रथम अनहद यात्रा दिनकर ग्राम सिमरिया से बापूधाम मोतिहारी, दूसरी यात्रा बोधगया, तीसरी यात्रा लुम्बिनी नेपाल और चौथी यात्रा वाराणसी और पांचवी यात्रा शांतिनिकेतन तक की गयी है। कहा कि छठी यात्रा 16 जनवरी से दिनकर ग्राम सिमरिया से यात्रा प्रारंभ होकर जनकपुर नेपाल तक की है। कहा कि यात्रा बीहट, जीरोमाइल, बेगूसराय, मोहनपुर, मंझौल, जयमंगलागढ़, गढपुरा तक कि यात्रा प्रथम दिवस में पूरी करेगी।
दूसरे दिन 17 जनवरी को नयानगर, हसनपुर, रोसड़ा, हथौड़ी कोठी, लहेरियासराय होते हुए दरभंगा किला में जाकर ठहरेगी। जबकि 18 जनवरी को बेला, सकरी, झँझारपुर होते हुए मिथिला हाट और 19 जनवरी को मधुबनी, उच्चैठ देवी स्थान कालिदास, विद्यापति जन्मस्थली विस्फी तक की यात्रा होगी। वहीं 20 जनवरी को अहिल्या स्थान होते हुए जनकपुर नेपाल जाकर सम्पन्न होगी।
कहा कि यात्रा के क्रम में कई महत्वपूर्ण स्थलों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यात्रा में ये लाेग हाे रहे हैं शामिल यात्रा में विनोद भारती, कुमार गौतम, सुजीत कुमार, अंशु कुमार, कुणाल कुमार, गोविंद, अजीत, शुभम कुमार, नीतीश, विकास, शिवम, शिव, प्रशांत, राजू सहित अन्य शामिल हैं
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट