भूकंप से सुरक्षा को लेकर भगवानपुर के स्कूलों में ‘सुरक्षित शनिवार’ का आयोजन; बच्चों ने सीखा ‘झुको, ढको, पकड़ो’ मंत्र

DNB Bharat Desk

भगवानपुर। शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के मिडिल स्कूल मेहदौली, कन्या महेशपुर सहित विभिन्न विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार मनाने हुए बच्चों को प्राकृतिक आपदा भूकंप के खतरे एवं उसके बचाव की  जानकारी दी गयी।

- Sponsored Ads-

विद्यालय चेतना सत्र के दौरान मध्य विद्यालय मेहदौली में  फोकल शिक्षक ने बच्चों को भूकंप के खतरे एवं उसके बचाव एवं सुरक्षा के लिए चर्चा करते हुए बताया कि बिहार औसत से उच्च भूकंप खतरा वाले जोन में पड़ता है। भूकंप की सुरक्षा के लिए आवासीय एवं विद्यालय भवन निर्माण में भूकंपीय भवन मानक का अनुपालन आवश्यक है।

भूकंप से सुरक्षा को लेकर भगवानपुर के स्कूलों में 'सुरक्षित शनिवार' का आयोजन; बच्चों ने सीखा 'झुको, ढको, पकड़ो' मंत्र 2 उन्होंने बच्चों को सुरक्षा के उपाय बताते हुए कहा कि घर पर बिजली के समानों को ऊपर रखने एवं बड़े और वजन वाले समानों, टूटने वाले कांच के सामानों को नीचे आलमारी में रखने, भूकंप के दौरान घर विद्यालय के अंदर व बाहर दोनों जगह सुरक्षित स्थानों की पहचान कर रखनी चाहिए।भूकंप आने पर अंतरराष्ट्रीय मूल मंत्र झुको,ढको, पकड़ो का अभ्यास कराया गया। 

उन्होंने बच्चों से कहा कि भूकंप का कोई पूर्व अनुमान नहीं लगाया जा सकता। लेकिन जरूरी सतर्कता से जान माल का नुकसान कम होगा। फोकल शिक्षक ने बच्चों से भूकंप से बचने के लिए सिर ढकने के लिए मेज के नीचे,दरवाजे के चौखट के पास शरण लेने, बिना घबराए खुले मैदान की तरफ भागने के उपायों का मॉक ड्रिल करवाया गया। 

भूकंप से सुरक्षा को लेकर भगवानपुर के स्कूलों में 'सुरक्षित शनिवार' का आयोजन; बच्चों ने सीखा 'झुको, ढको, पकड़ो' मंत्र 3मौके पर  एचएम अशोककुमारसिंह,शिक्षक अमर शंकर,सुमन,अनिल,जय प्रकाश,नुपूर, श्वेता,पूनम,ऋतु,संगीता, सलीम,नितेश,प्रभात,इजहार आदि मौजूद थे।

Share This Article