डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिलाधिकारी तुषार सिंगला द्वारा सोमवार की संध्या विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ विशेष गणना पुनरीक्षण 2025 की समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को दिनांक 05.07.2025 तक सभी मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से गणना प्रपत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही दिनांक 10.07.2025 तक सभी गणना प्रपत्र को वापस बीएलओ के माध्यम से जमा कराने का भी निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी ने विशेष गणना पुनरीक्षण को लेकर अनुमंडल स्तर एवं प्रखंड स्तर पर कंट्रोल रूम बना कर नबर सार्वजनिक करने एवं कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्ति कर्मियों को प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया गया। बेगूसराय जिले में रह रहे लोग जिला के कंट्रोल नबर 1950 पर संपर्क कर का मतदाता पुनरीक्षण संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है। साथ ही कंट्रोल रूम में 2003 की मतदाता सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि कंट्रोल रूम में फोन कर कोई भी मतदाता 2003 में उनका नाम अंकित है कि नहीं वो पता कर सकते है।जिला पदाधिकारी ने पुनरीक्षण के कार्य में कोताही बरतने वाले बीएलओ को हटाते हुए उनके स्थान पर दूसरा बीएलओ चयन करने का निर्देश दिया, ताकि कार्य नहीं करने वाले बीएलओ पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिन-जिन मतदाताओं का नाम 2003 की मतदाता सूची में शामिल है, उनसे अन्य किसी भी प्रकार की दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर किसी मतदाता के माता-पिता का नाम भी 2003 के मतदाता सूची में शामिल है, उन्हें भी किसी भी प्रकार के दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं है, उन्हें सिर्फ गणना प्रपत्र के साथ 2003 की मतदाता सूची लगाना होगा। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक मतदाता को गणना प्रपत्र भरना होगा।
उन्होंने प्रत्येक सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को बीएलओ के दो दो घंटे में रिपोर्ट प्राप्त करने का निर्देश दिया। साथ ही जिस जिस बीएलओ सुपरवाइज को अभी तक ट्रेनिंग नहीं दिया गया है उन्हें अविलंब ट्रेनिंग देने की बात कही।जिला पदाधिकारी ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निदेश दिया है कि सभी अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी बीएलओ सुपरवाइजर के l मोबाइल में निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए ऐप को इंस्टॉल करवाना सुनिश्चित करेंगे एवं उन्हें वो ऐप चलाने की प्रशिक्षण कराना भी सुनिश्चित करेंगे ताकि सभी बीएलओ सुपरवाइजर अपने अंतर्गत सभी बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की मॉनिटरिंग कर सके।
जिला पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को मतदाता विशेष गणना पुनरीक्षण को लेकर क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया, ताकि मतदाताओं में जागरूकता आ सकें।
डीएनबी भारत डेस्क