समस्तीपुर: डाक अधीक्षक रोबिन चंद्रा का पूसा में जोरदार स्वागत, डाक सेवाओं को बेहतर बनाने पर जोर

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर प्रमंडल के नए डाक अधीक्षक श्री रोबिनचंद्रा के पूसा उपडाकघर आने पर इनका स्वागत पूसा उपडाकघर के उप डाकपाल नवीन प्रकाश के द्वारा बुके एवं चादर देकर पूरे गर्मजोशी से उपस्थित सभी शाखा डाकपाल एवं सहायक शाखा डाकपाल के द्वारा फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया !

- Sponsored Ads-

डाक अधीक्षक ने पूसा उपडाकघर का निरीक्षण के दौरान वहां के साफ सफाई एवं कार्यालय के रख रखाव से काफी संतुष्ट दिखे ! कार्यालय के निरीक्षण के बाद उपडाकघर के प्रांगण  में आए बी आर आई, दीघरा,बैनी,कल्याणपुर,पूसा उपडाकघर के अधीनस्थ सभी शाखा डाकपाल एवं सहायक शाखा डाकपाल के साथ बैठक की,बैठक में डाकघर के द्वारा दी जा रही ग्राहकों को भिन्न भिन्न तरह के खातों के माध्यम से दी जा रही सेवाएं के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई !

समस्तीपुर: डाक अधीक्षक रोबिन चंद्रा का पूसा में जोरदार स्वागत, डाक सेवाओं को बेहतर बनाने पर जोर 2देश स्तर पर दिनांक 19/12/2025 से 24/12/2025 तक सभी तरह के खाता खोलने को लेकर चल रहे कैंपेन के बारे में जानकारी देते हुए सभी शाखा डाकघर को अपने क्षेत्र में कैंप लगाकर  अधिक से अधिक खाता खोलने का निर्देश दिया गया !बै ठक की अध्यक्षता उपडाकपाल नवीन प्रकाश ने किया ! बैठक का संचालन पश्चिमी अनुमंडल के डाक निरीक्षक मृत्युंजय कुमार के द्वारा किया गया ! बैठक के बाद नेशनल यूनियन ग्रामीण डाक सेवक संघ समस्तीपुर के सचिव राकेश कुमार के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया !

Share This Article