बेगूसराय के वीरपुर में पंच पद पर निर्विरोध निर्वाचित पंचों को मिला प्रमाण पत्र

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के दो पंचायतों में ग्राम कचहरी के लिए चार वार्ड पंच के पद विभिन्न कारणों से रिक्त थे। जिसके लिए निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार रिक्त वार्ड पंच के पदों के लिए मतदान से संबंधित प्रकृयाओं के द्वारा रिक्त परे पदों के आलोक में नामांकन के समय अब्धि में चार पदों पर मात्र एक-एक अभ्यर्थी के रहने से इनका निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया था।

- Sponsored Ads-

उक्त निरवीरोध वार्ड पंचों को बीडीओ सह प्रखंड निरवाचि पदाधिकारी पंकज कुमार शक्ति धर के द्वारा शनिवार को प्रमाण पत्र दिया गया। साथ में पद और गोपनीयता से संबंधित सपथ भी दिलाया गया। वीडियो पंकज कुमार शक्ति धर ने बताया कि डीहपर पंचायत के ग्राम कचहरी पंच पद हेतु वार्ड संख्या 13 से गीता देवी, भवानंदपुर वार्ड संख्या एक से तेतरी देवी, 3 से कुमकुम देवी तथा 15 से प्रवीण कुमार का निर्विरोध निर्वाचत होने से प्रमाण पत्र दिया गया है।

बेगूसराय के वीरपुर में पंच पद पर निर्विरोध निर्वाचित पंचों को मिला प्रमाण पत्र 2उन्होंने बताया कि इन चारों पंच पद हेतु मात्र 1-1 अभ्यर्थी चुनाव  के लिए नाम जदगी से संबंधित फाॅर्म भरा था।

Share This Article