डीएनबी भारत डेस्क
भगवान पुस्तकालय भागलपुर में विश्व मातृभाषा दिवस के अवसर पर आयोजित अंगिका महिला सशक्तिकरण हेतु अंग जन गण,भारत, अंग मदद फाउंडेशन, अंगिका फाउंडेशन द्वारा हिन्दी, मैथिली, अंगिका एवं भोजपुरी की प्रसिद्ध कवयित्री बीहट निवासी रंजना सिंह “अंगवाणी ” को कर्ण पुरस्कार से दानवीर कर्ण की धरा पर सम्मानित किया गया ।
- Sponsored Ads-

इस मौके पर लतांत प्रसून , डॉ अमरेंद्र, सुधीर प्रोग्रामर सहित अन्य लोग उपस्थित थे । वहीं इस उपलब्धि पर कवि सुन्दरम समुद्र, राणा कुमार सिंह, अजीत झा “संजीत”, प्रकाश कुमार, अभिलाष मिश्र एंव बीहट नगर वासियों ने बधाई दी है।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट