मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुजा शांति नगर गांव का है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गई है। महिला की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर गला घोंटकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है।
मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुजा शांति नगर गांव का है। मृत महिला की पहचान रिंकी देवी के रूप में की गई है, जो शांति नगर गांव निवासी शिव शंकर कुमार की पत्नी थीं।परिजनों के अनुसार, घटना से पहले रिंकी देवी का किसी बात को लेकर अपने पति से विवाद हुआ था। इसके बाद पति काम के लिए घर से निकल गया।
बताया जा रहा है कि इसी दौरान रिंकी देवी ने घर के अंदर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।हालांकि, मृतका के मायके वालों ने इस मामले में ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पति शिव शंकर कुमार रिंकी देवी के साथ लगातार मारपीट करता था। इसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन इसके बावजूद अत्याचार बंद नहीं हुआ।
मायके वालों का आरोप है कि पति ने ही रिंकी देवी के गले में फंदा लगाकर उसकी हत्या की और बाद में इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई।महिला की मौत की खबर फैलते ही गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। गांव में फिलहाल तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।
डीएनबी भारत डेस्क
