समस्तीपुर: पटोरी थाना के सीताहीया चौर में युवक का शव मिलने से सनसनी, पुलिस को हत्या की आशंका

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर :जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के सीताहीया चौड़ में अहले सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव के पास ही युवक की बाइक भी क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ी मिली, जिससे तरह–तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं।

- Sponsored Ads-

मृतक की पहचान मोहनपुर थाना क्षेत्र के डुमरी उतरी पंचायत निवासी संजय राय के पुत्र विपिन कुमार के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार विपिन कुमार बीती रात हलई थाना क्षेत्र के बांगर गांव में अपने बहनोई के साथ हुई सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर कौआ चौक गए थे।

समस्तीपुर: पटोरी थाना के सीताहीया चौर में युवक का शव मिलने से सनसनी, पुलिस को हत्या की आशंका 2इसके बाद से वह घर नहीं लौटे थे। सुबह सीतोहीया चौड़ में युवक का शव देखे जाने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए। भीड़ में शामिल लोगों ने शव की पहचान की, जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पटोरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी।

समस्तीपुर: पटोरी थाना के सीताहीया चौर में युवक का शव मिलने से सनसनी, पुलिस को हत्या की आशंका 3वही पुलिस प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जता रही है, हालांकि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और पूरे इलाके में शोक का माहौल है।

Share This Article