डीएनबी भारत डेस्क
वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के नौला, डीह, भवानंदपुर, वीरपुर पूर्वी, वीरपुर पश्चिम, गेंन्हरपुर, जगदर और पर्रा पंचायत के वाशिंदों में विकलांग, विधवा समेत 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले वृद्धजनों के स्वास्थ्य संबंधी को लेकर इन दिनों सरकार चिंतित दिखाई पड़ रही है।
- Sponsored Ads-


इसी करी में रविवार को मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के 9 हजार 349 पेंशन भोगियों को डी बी टी के माध्यम से नयी बढी हुई दर 1100 सौ डायरेक्टर खाते में भेज दिया। मौके पर पंचायत सचिव विश्वजीत कुमार, स्वच्छता प्रेक्षक सत्यम कुमार,सेवीका अलका कुमारी,सेवीका सावित्री कुमारी मौजूद थीं।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट