बछवाड़ा प्रखंड के ‘समर कैम्प’ में भाग लेने वाले कर्मी के बीच प्रमाण पत्र का वितरण

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत

बछवाड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर में बुधवार को तालिम मरकज, जिविका व शिक्षा सेवक को केआरपी सुजीत कुमार सहनी ने प्रमाण पत्र प्रदान किया।

प्रमाण पत्र वितरण के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार वैसे बच्चे जो पढ़ाई में कमजोर है वैसे बच्चो को गर्मी छुट्टी के दौरान कुल 59 विद्यालय में तालिम मरकज,जिविका व शिक्षा सेवक के द्वारा 1 जून से 30 जून तक समर कैम्प लगाया गया था। प्रत्येक समर कैंम्प सेंटर पर वर्ग 6 से वर्ग 7 के कुल 15 छात्र-छात्राओं को शिक्षा प्रदान किया गया वैसे सभी कर्मी को प्रमाण पत्र दिया जा रहा है।

- Sponsored Ads-

मौके पर अवधेश कुमार चौधरी,नुरजहां बेगम,रफत प्रवीण,बबली प्रवीण,मधु कुमारी,अरविंद कुमार पासवान,रीता कुमारी,पूनम कुमारी,अंजना कुमारी,नजराना खातुन समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।

बेगूसराय बछवाड़ा संवादाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट

 

Share This Article