बछवाड़ा प्रखंड के ‘समर कैम्प’ में भाग लेने वाले कर्मी के बीच प्रमाण पत्र का वितरण

डीएनबी भारत

बछवाड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर में बुधवार को तालिम मरकज, जिविका व शिक्षा सेवक को केआरपी सुजीत कुमार सहनी ने प्रमाण पत्र प्रदान किया।

Midlle News Content

प्रमाण पत्र वितरण के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार वैसे बच्चे जो पढ़ाई में कमजोर है वैसे बच्चो को गर्मी छुट्टी के दौरान कुल 59 विद्यालय में तालिम मरकज,जिविका व शिक्षा सेवक के द्वारा 1 जून से 30 जून तक समर कैम्प लगाया गया था। प्रत्येक समर कैंम्प सेंटर पर वर्ग 6 से वर्ग 7 के कुल 15 छात्र-छात्राओं को शिक्षा प्रदान किया गया वैसे सभी कर्मी को प्रमाण पत्र दिया जा रहा है।

मौके पर अवधेश कुमार चौधरी,नुरजहां बेगम,रफत प्रवीण,बबली प्रवीण,मधु कुमारी,अरविंद कुमार पासवान,रीता कुमारी,पूनम कुमारी,अंजना कुमारी,नजराना खातुन समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।

बेगूसराय बछवाड़ा संवादाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट

 

- Sponsored -

- Sponsored -