मानवता की मिसाल: सिलेंडर ब्लास्ट पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए समाजसेवी राजू सहनी, दिया 6 महीने का राशन

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड के भगवानपुर कमला पंचायत के अंडाहा गांव वार्ड 13 से मानवता की एक सराहनीय तस्वीर सामने आई है, बीते दिनों सिलेंडर ब्लास्ट से चार घरों में भीषण आगलगी की घटना हुई थी जिसमे चारो घरों में रखे सारा सामान जलकर खाक हो गया था।

- Sponsored Ads-

इस मामले में समाजसेवी राजू सहनी ने पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे बढ़कर उन्हें राशन सामग्री उपलब्ध कराई। अंडाहा गांव के सभी पीड़ित परिवार पर आए संकट की जानकारी मिलते ही समाजसेवी राजू सहनी मौके पर पहुंचे।

मानवता की मिसाल: सिलेंडर ब्लास्ट पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए समाजसेवी राजू सहनी, दिया 6 महीने का राशन 2परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर थी और रोजमर्रा के खाने-पीने की भी समस्या उत्पन्न हो गई थी। राजू सहनी ने सभी पीड़ित परिवार को 6 महीने का आवश्यक राशन सामग्री प्रदान की, ताकि परिवार को कुछ महीने तक राहत मिल सके।

मानवता की मिसाल: सिलेंडर ब्लास्ट पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए समाजसेवी राजू सहनी, दिया 6 महीने का राशन 3वही राजू सहनी ने पत्रकरो से कहा कि समाज में जब कोई परिवार संकट में होता है तो उसकी मदद करना हम सबकी जिम्मेदारी है। मैं आगे भी जरूरतमंदों की सहायता करता रहूंगा। स्थानीय लोगों ने भी समाजसेवी राजू सहनी की इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे लोगों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है। ज़रूरतमंदों की मदद कर समाजसेवी राजू सहनी ने यह साबित कर दिया कि इंसानियत आज भी ज़िंदा है।

Share This Article