डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापे मारी कर थाना क्षेत्र के सहुरी गांव से एक देशी शराब के कारोबारी को 20 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
- Sponsored Ads-

इस संबंध में थाना अध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सहुरी पंचायत के वार्ड नं 4 के गीता सहनी के 40 वर्षीय पुत्र लालो सहनी अपने घर में अवैध देशी शराब निर्माण कर विक्री कर रहा है।
सुचना सत्यापन के जब पुलिस उसके घर को घेरा बंदी कर तलाशी किया तो लालो सहनी के घर से 20 लीटर अवैध शराब बरामद किया। और उसे भी मौके पर से गिरफ्तार किया।जिसे विधिवत मामला दर्ज कर आगे कि कारवाई के लिए न्यायालय भेज दिया गया है।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट