इनामी अपराधी समेत तीन गिरफ्तार, देशी कट्टा,बारह जिन्दा कारतूस व् एक मोबाईल पुलिस ने किया बरामद
डीएनबी भारत डेस्क

खगड़िया पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहाँ पुलिस ने 50 हज़ार के इनामी कुख्यात अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी पर हत्या और लूट सहित कई मामले दर्ज हैं । इसी सिलसिले में डी आई यू एवं मानसी पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में 50000 का इनामी मनखुश कुमार यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार अपराधी मनखुश कुमार यादव जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के कंजरी का निवासी है। जिस पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट और पुलिस पर हमले सहित कई आरोपों के दर्जनों कांड विभिन्न थानों में दर्ज है। गिरफ्तार मनखुश कुमार यादव को दो देसी लोडेड कट्टा,12 जिंदा कारतूस के साथ मानसी थाना क्षेत्र के अमनी के बीसबीघी बहियार से गिरफ्तार किया गया है।
खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट