डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर में शनिवार को अंचल कार्यालय परिसर में भूमि विवाद से संबंधित मामलों के निपटारा हेतु अंचलाधिकारी भाई विरेंद्र के नेतृत्व में जनता दरवार लगाया गया । जिसमें आपसी समझौता के आधार पर दो मामले का निष्पादन किया गया।
- Sponsored Ads-


इस संबंध में अंचलाधिकारी भाई विरेंद्र ने बताया है कि पूर्व का लंबित दो मामला और एक नये कुल तीन मामलों मे से दो मामलों का आपसी समझौता के आधार पर निष्पादित किया गया और एक मामला को अगले सुनवाई तक के लिए अस्गित रखा गया ।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट