भागनविगहा थाना क्षेत्र के मूसेपुर गांव से गायव विवाहिता का शव गया के सोरेन पहाड़ से बरामद.गला रेतकर चेहरे को ईट पत्थर से कुचलाकर हत्या कर चेहरे पर डाला तेजाब.
डीएनबी भारत डेस्क
इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा जिले से आ रही है जहां पिछले सोमवार 8 दिसंबर को गायब महिला का शव गया जिले के सोरेन पहाड़ पर से बरामद किया गया है। शव की हालत काफी क्षत विक्षत अवस्था में बरामद की गई है। मृतका की पहचान मूसेपुर गांव निवासी नीतीश कुमार की 32 वर्षीय पत्नी ममता कुमारी के रूप में की गई है।

पति नीतीश कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी मूसेपुर से बिहारशरीफ रजाई भरवाने के लिए निकली थी. उसके बाद वह गायब हो गई.परिजनों ने इसकी लिखित शिकायत दस दिसंबर को भागनबीघा थाना को भी दी थी। पति नीतीश कुमार ने बताया कि महिला की गला रेतकर उसके चेहरे को ईट पत्थर से कुचल दिया. उसके बाद उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया ताकि शव की पहचान ना हो सके।
पति ने बताया कि उसका किसी से कोई विवाद नहीं था. पत्नी की हत्या का शक एक सहेली के ऊपर लगाया गया है.जिसके साथ मृतक का ममता कुमारी की गहरी दोस्ती थी। वही इस घटना की जानकारी मिलने पर मृतका के मायके में मातम छा गया है। फिलहाल भागनबीघा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी प्राप्त कर रही है. क्योंकि महिला का शव गया जिले से बरामद हुआ है इसलिए गया जिला और नालंदा जिला की पुलिस सयुक्त रूप से छानबीन कर रही है.
डीएनबी भारत डेस्क