क्रूरता की हदें पार: चेहरा कुचला और तेजाब से जलाया, गया के जंगलों से बरामद हुआ नालंदा की महिला का शव

DNB Bharat Desk

इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा जिले से आ रही है जहां पिछले सोमवार 8 दिसंबर को गायब महिला का शव गया जिले के सोरेन पहाड़ पर से बरामद किया गया है। शव की हालत काफी क्षत विक्षत अवस्था में बरामद की गई है। मृतका की पहचान मूसेपुर गांव निवासी नीतीश कुमार की 32 वर्षीय पत्नी ममता कुमारी के रूप में की गई है।

- Sponsored Ads-

क्रूरता की हदें पार: चेहरा कुचला और तेजाब से जलाया, गया के जंगलों से बरामद हुआ नालंदा की महिला का शव 2पति नीतीश कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी मूसेपुर से बिहारशरीफ रजाई भरवाने के लिए निकली थी. उसके बाद वह गायब हो गई.परिजनों ने इसकी लिखित शिकायत दस दिसंबर को भागनबीघा थाना को भी दी थी। पति नीतीश कुमार ने बताया कि महिला की गला रेतकर उसके चेहरे को ईट पत्थर से कुचल दिया. उसके बाद उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया ताकि शव की पहचान ना हो सके।

क्रूरता की हदें पार: चेहरा कुचला और तेजाब से जलाया, गया के जंगलों से बरामद हुआ नालंदा की महिला का शव 3पति ने बताया कि उसका किसी से कोई विवाद नहीं था. पत्नी की हत्या का शक एक सहेली के ऊपर लगाया गया है.जिसके साथ मृतक का ममता कुमारी की गहरी दोस्ती थी। वही इस घटना की जानकारी मिलने पर मृतका के मायके में मातम छा गया है। फिलहाल भागनबीघा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी प्राप्त कर रही है. क्योंकि महिला का शव गया जिले से बरामद हुआ है इसलिए गया जिला और नालंदा जिला की पुलिस सयुक्त रूप से छानबीन कर रही है.

Share This Article