नालंदा: चुनावी रंजिश में नूरसराय जिला परिषद सदस्य और उनके पति पर बदमाशो ने किया जान लेवा हमला

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है तभी नूरसराय थाना क्षेत्र इलाके के तियारी गांव में बदमाशों ने जिला परिषद सदस्य प्रीति देवी और उनके पति कमलेश चौहान पर जानलेवा हमला किया। दरअसल कमलेश चौहान अपनी पत्नी जिला परिषद सदस्य प्रीति देवी के साथ छठीयारा समारोह में शिरकत करने के लिए तियारी गांव जा रही थी।

- Sponsored Ads-

नालंदा: चुनावी रंजिश में नूरसराय जिला परिषद सदस्य और उनके पति पर बदमाशो ने किया जान लेवा हमला 2इसी दौरान तियारी गांव में ही 10 की संख्या में बदमाशों ने गाड़ी पार्क करने के मामूली से विवाद को लेकर कहासुनी और गाली गलौज शुरू हो गया। देखते ही देखते यह कहासुनी गोलीबारी और रोड़ेबाजी में तब्दील हो गई। गोलीबारी और रोड़ेबाजी को देख जिला परिषद सदस्य और जिला परिषद प्रतिनिधि अपने सहयोगियों के साथ वहां से भागने में ही भलाई समझी,अन्यथा उनकी जान भी जा सकती थी।

नालंदा: चुनावी रंजिश में नूरसराय जिला परिषद सदस्य और उनके पति पर बदमाशो ने किया जान लेवा हमला 3वही इस घटना को लेकर जिला परिषद सदस्य प्रीति देवी ने कहा कि पूर्व के चुनावी रंजिश को लेकर ही आज हमारे ऊपर जानलेवा हमला किया गया है। वही अभी तक इस मामले को लेकर नूरसराय थाना में प्राथमिक की दर्ज नहीं कराई गई है थानाध्यक्ष ने कहा आवेदन प्राप्त होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article