Header ads

सारण में गोलीबारी के बाद दो दिनों के लिए इंटरनेट सी बंद, भाजपा -राजद …

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

सोमवार को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के दौरान रिविलगंज के भिखारी चौक स्थित बूथ पर राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के जाने के बाद भारी बवाल मच गया। अब उसी बवाल को लेकर मंगलवार की सुबह गोलीबारी की गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। घटना भिखारी ठाकुर चौक की है जहां मंगलवार की सुबह गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।

मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के तेलपा निवासी नागेंद्र राय का पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गई जबकि घायल गुड्डू राय और मनोज राय के रूप में की गई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर केंद्रीय बल को तैनात किया गया है।

सारण के आयुक्त एम सरवणन और पुलिस उप महानिरीक्षक विकास वैभव सहित जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच कर इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है। वहीं घटना की सूचना के बाद घायलों से मिलने पूर्व मंत्री एवं मढ़ौरा के राजद विधायक जितेंद्र राय सदर अस्पताल पहुंचे। मामले में पूर्व मंत्री जितेंद्र राय ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर गोलीबारी का आरोप लगाया है।

- Advertisement -
Header ads

उन्होंने कहा कि मतदान के दिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के सामने भी अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। वहीं मंगलवार की सुबह चाय पीने गए युवकों पर फायरिंग की गई जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। हालांकि स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार की सुबह एक बार फिर राजद और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई जिसके बाद फायरिंग हुई।

मामले में दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ता एक दूसरे पर फायरिंग का आरोप लगा रहे हैं। घटना के बाद जिले के एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है। फ़िलहाल जिला में दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।

Share This Article