मॉडल अस्पताल मे इलाज जारी.अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर मौजूद।
डीएनबी भारत डेस्क

एक बार फिर बिहार में बेख़ौफ़ अपराधियों ने जनप्रतिनिधियो को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. ताजा मामला सरमेरा थाना क्षेत्र इलाके के चेरो पंचायत की है,जहां मुखिया पति सह रिटायर्ड आर्मी जवान को बदमाशों ने गोली मारकर जख़्मी कर दिया.गोली मुखिया पति के जाँघ में लगी है.
प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मुखिया पति को हायर सेंटर रेफर कर दिया है.घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक नुरुल हक ने बताया कि मुखिया पति दीनानाथ प्रसाद अपने घर जा रहे थे,तभी खटाल के पास उन्हें बदमाशों ने गोली मार दी.
वही इस घटना के बाद अब नालंदा जिले के मुखिया संघ में आक्रोश देखा जा रहा है हुसैना पंचायत के मुखिया ने सिंटू कुमार ने बताया कि जिस तरह से एक बार फिर बिहार में जनप्रतिनिधियों को निशाना बनाया जा रहा है.
जिससे हमलोग बिल्कुल असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.फिलहाल घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक नुरुल हक सरमेरा थाना अध्यक्ष पहुंचकर मामले की पूरी जानकारी ले रहे हैं. वह इस घटना में मुखिया परिवार के लोग कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं जिससे मामला कहीं ना कहीं संदिग्ध प्रतीत हो रहा है.
डीएनबी भारत डेस्क