नालंदा में भैंस ने वृद्ध को कुचला, हुई मौत, परिजन लगा रहे हत्या का आरोप

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क 

 

नालंदा जिला में एक अजीबोगरीब घटना घटी है हालांकि इस तरह की घटनाएं पुराने जमाने में हुआ करती थी जब राजा महाराजा के प्रजा में अगर कोई गलती होती थी तो उसे कोड़ों से पिटवाया जाता था या फिर बड़े से जानवर के पैरों तले कुचल कर मौत की सजा दी जाती थी लेकिन इस तरह के वाकए को बिहार थाना क्षेत्र इलाके में पुनर्जीवित कर दिया है।

- Sponsored Ads-

बताया जाता है कि बिहार थाना क्षेत्र इलाके के पहाड़पूरा गांव में बिना किसी विवाद को लेकर वृद्ध को भैंसों के पैरों तले कुचल कर मौत के घाट उतार दिया गया। घटना के संबंध में मृतक के रघुनंदन प्रसाद के रिश्तेदार ने बताया कि रघुनंदन प्रसाद गली के किनारे बैठे हुए थे। इसी दौरान गांव के ही जतन साव का भैंस रघुनंदन प्रसाद के ऊपर चढ़ गया। जिससे रघुनंदन प्रसाद गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहां पर बैठे लोगों ने जब इसका विरोध किया तो फिर से पैरों तले वृद्ध को कुचलवा कर उन्हें पूरी तरह से अधमरा कर दिया। बावजूद इसके जब उनकी मौत नहीं हुई तब पीट-पीटकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।

हालांकि आनन-फानन में परिजनों ने वृद्ध को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही बिहार थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वही इस तरह की वारदात होने से इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

नालंदा से ऋषिकेश

Share This Article