उजियारपुर थाना अंतर्गत सातनपुर गांव स्थित बहियार की घटना
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना अंतर्गत सातनपुर गांव स्थित चौर में से, एक विवाहिता का शव अर्धनग्न अवस्था में मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते हजारों की संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना उजियारपुर पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची उजियारपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
मृत विवाहिता की पहचान सातनपुर पंचायत के बाजितपुर गांव स्थित वार्ड 14 निवासी, सुरेंद्र दास की 25 वर्षिया पुत्री आभा कुमारी के रूप में की गई है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का बताना है कि, गांव के ही कुछ लोग शौच करने चौड़ की तरफ गए थे। जहां उक्त लड़की के शव को क्षत-विक्षत अवस्था में देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे, तथा इसकी सूचना उजियारपुर पुलिस को दिया।
सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची उजियारपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं घटना के संबंध में मृतिका के मां का बताना है कि, रात के करीब 4 बजे उनकी पुत्री के मोबाइल पर किसी का कॉल आया था। जिसके बाद वह घर से बाहर निकली थी। सुबह में उसकी लाश घर के पीछे करीब 2 सौ मीटर की दूरी पर स्थित मालीबाड़ी चौड़ में से मिली है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट