डीएनबी भारत डेस्क
उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पर्रा में शुक्रवार को दो दिवसीय जिलास्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। नवयुवक जागरण समिति पर्रा द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पार्षद शिल्पी कुमारी, प्रखंड प्रमुख स्मिता कुमारी, सीओ भाई विरेंद्र, थानाध्यक्ष संजीव कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी नेहाल फारुक,
उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खरमौली के एचएम संत कुमार सहनी, जगदर के एचएम सुकुमार सहनी, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पर्रा के एचएम मनोज कुमार झा ने संयुक्त रूप से किया। प्रथम दिन आयोजित मैच में वीरपुर ने बरैपुरा को तथा सिंघौल ने डीह को तथा पर्रा ने रजौरा को पराजित कर दिया।
मौके पर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार,शिक्षक संजीव कुमार, ओमप्रकाश, सरपंच अनिल सिंह, आयोजन समिति के सदस्य ऋषभ, मनीष, अजय, दिलखुश, रोहित, अमुल, राजा, प्रिंस, रौशन चौरसिया आदि उपस्थित थे।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट