क्रिकेट के फ़ाइनल मैच में जगदर की टीम ने एचएफसी इलेवन टीम को 7 विकेट से हराया

DNB Bharat Desk

 

एचएफसी क्रिकेट 2023 का फाइनल मुकाबला एचएफसी इलेवन बनाम जगदर के बीच खेला गया

एचएफसी इलेवन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बीहट में एचएफसी क्रिकेट 2023 का फाइनल मुकाबला एचएफसी इलेवन बनाम जगदर के बीच खेला गया। एचएफसी इलेवन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए एचएफसी इलेवन की टीम निर्धारित 16 ओवरों के खेल में महज 76 रन ही बना सकी।

वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए जगदर की टीम ने मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया । मैन ऑफ द मैच जगदर के रविश राणा को उनके आलराउंड परफॉर्मेंस के लिए दिया गया। वहीं मैन ऑफ द सीरीज सुशांत कुमार सूधो को दिया गया ।पूरे टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने के लिए विश्वजीत को ऑरेंज कैप दिया गया ।

- Sponsored Ads-

क्रिकेट के फ़ाइनल मैच में जगदर की टीम ने एचएफसी इलेवन टीम को 7 विकेट से हराया 2बेस्ट बॉलर का खिताब जगदर के चंदन के नाम रहा । बेस्ट फील्डर अवार्ड एचएफसी इलेवन के अविनाश को दिया गया । निर्णायक की भूमिका में राष्ट्रीय खिलाड़ी दानिश , राहुल व रुद्र उपस्थित रहे । मैच का आंखों देखा हाल अंशु , सौरव व शारुख ने निभाया । मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ सोनू शंकर, जिला कब्बड्डी संघ के चैयरमेन श्यामनंदन सिंह पन्नालाल , वरिष्ठ पत्रकार बिपिन कुमार सिंह , संजीव कुमार उर्फ बबलू एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे ।

आयोजन समिति की ओर से मनोज सिंह जयमंगला मेडिकल हॉल बीहट, संवेदक कुणाल कुमार , रामनिवास, बिट्टू , प्रतीक भानु , इमरान , दीपू  व अन्य उपस्थित रहे ।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article