ग्रामीण विकास एवं परिवहन विभाग के मंत्री श्रवण कुमार पहुंचे नालंदा विधानसभा के पपरनौसा गांव.नागरिक अभिनन्दन सह पंचायत सरकार भवन के उद्घाटन समारोह मे की शिरकत.एक करोड़ 14 लाख की लागत से बना हैं पंचायत सरकार भवन.
भाषण देने वाले लोगो को किया बिहार से विदा
डीएनबी भारत डेस्क

बिहार सरकार के ग्रामीण विकास एवं परिवहन विभाग के मंत्री श्रवण कुमार चुनाव में शानदार जीत के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र के पपरनौसा गांव पहुंचे। ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके सम्मान में नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने 1 करोड़ 14 लाख रुपये की लागत से बने पंचायत सरकार भवन का विधिवत उद्घाटन किया।
इस मौके पर एमएलसी रीना यादव, सांसद कौशलेन्द्र ‘पप्पू’, मुखिया तन्नू सिंह और अरविंद कुमार सिन्हा सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने महागठबंधन पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा बिहार की जनता ने इस बार काम करने वालों को जनमत दिया है और केवल भाषण देने वालों को विदाई दी है। चुनाव में करारी हार के बाद अब महागठबंधन ईवीएम पर सवाल उठा रही है, जबकि जनता जिसको वोट देगी, वही जीतेगा। जिसको वोट नहीं मिला, उसे जनता के फैसले का सम्मान करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि महागठबंधन का यह दावा कि लोगों ने उन्हें वोट दिया लेकिन वोट कहीं और चला गया यह जनता का अपमान है। मंत्री ने आगे कहा अगर ईवीएम का ही कमाल होता, तो महागठबंधन 35 सीटों पर कैसे सिमट जाती? प्रचंड बहुमत जनता ने हमें दिया है। पपरनौसा में हुए इस कार्यक्रम ने इलाके में उत्सव का माहौल बना दिया, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने मंत्री का स्वागत किया और विकास की नई उम्मीदें जताईं।
डीएनबी भारत डेस्क