Header ads

महागठबंधन के नेताओं ने अवधेश राय को जीत दिलाने का लिया संकल्प

DNB BHARAT DESK

 

डीएनबी भारत डेस्क

काँग्रेस कार्यालय तेघड़ा में आयोजित महागठबंधन दलों की बैठक में महागठबंधन उम्मीदवार अवधेश राय की जीत सुनिश्चित करने के लिये कार्यकर्ताओं ने अपनी प्रतिबद्धता जतायी। मौके पर अपने सम्बोधन में पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी द्वारा मतदाताओं को पाकिस्तान परस्त और देशद्रोही कहना आचार संहिता का उल्लंघन है।

महागठबंधन के नेताओं ने अवधेश राय को जीत दिलाने का लिया संकल्प 2ऐसे बयान पर  चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिये। उन्होनें   कहा कि जिला की जनता अपने वोट से देशद्रोही और पाकिस्तान परस्त बताने वाले को जबाव देगी। देश में बेराजगारी चरम पर है। और सरकार अग्निवीर जैसे बहाली निकाल कर नौजवानों को चुनौती दे रही है। एटक नेता चुनचुन राय ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा किये जा रहे जन विरोधी कार्यों को लोगों के बीच लेकर कार्यकर्ता जाये। तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह ने एक एक बूथ की निगरानी पर जोर देते हुये कहा कि तभी महागठबंधन प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित की जा सकती है।

- Advertisement -
Header ads

महागठबंधन के नेताओं ने अवधेश राय को जीत दिलाने का लिया संकल्प 3बैठक में पूर्व जिला पाषर्द जनार्दन यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव एक साथ कई विन्दुओं के लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए सभी लोगों की जबावदेही बनती है कि एकजुट होकर अवधेश कुमार राय को विजयी बनावें। मौके पर सीपीआई एम के रमेश सिंह, वीआईपी के जीतेन्द्र सहनी, आम आदमी पार्टी के विजयी चौधरी, माकपा के सुरेश पासवान, कांग्रेस के नारायण सिंह, किसान नेता अशोक प्रसाद सिंह, सहित कई लोगों ने भी अपने विचार रखे।

बेगूसराय तेघरा संवाददाता शशिभूषण भारदुवाज की रिपोर्ट

Share This Article