डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर: कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के चंदोपट्टी में देर रात एक किराना दुकान में भीषण आग लगने से भारी नुकसान हो गया। आशंका है कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी। ग्रामीणों ने बताया कि रात में अचानक दुकान से धुआं उठता देख एक ग्रामीण की नजर उस पर पड़ी। उसने तुरंत दुकानदार को सूचना दी और शोर मचा कर आसपास के लोगों को जगाया।

ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। सूचना मिलते ही अग्निशमन दस्ता भी मौके पर पहुंचा और घंटों की मशक्कत के बाद सुबह आग पूरी तरह बुझाई जा सकी। घटना में दुकान के अंदर रखा करीब 20 से 25 लाख का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया।
पीड़ित दुकानदार संजय कुमार साह ने बताया कि शादी-विवाह का मौसम होने के कारण दो दिन पहले ही उसने लाखों रुपये का नया सामान दुकान में भरा था, जो आग की भेंट चढ़ गया। उन्होंने कहा कि इस घटना से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट