उपनिरीक्षक पीके चौधरी के नेतृत्व में समस्तीपुर में रेलवे सुरक्षा और जागरूकता अभियान

DNB Bharat Desk

आज दिनांक 05-12-25 को मुझ उपनिरीक्षक पीके चौधरी के नेतृत्व में समस्तीपुर -करपुरीग्राम खंड पर स्थित  सम पार फाटक संख्या 53 54 तथा समस्तीपुर के क्षेत्राधिकार में स्थित इलाके में रास्ते में जन जागरूकता अभियान चलाया तथा गेट के आसपास मौजूद व्यक्तियों के बीच pamplet   वितरण का कार्यक्रम चलाया तथा यात्रियों से आग्रह किया कि वह अनाधिकृत रूप से चेन पुलिंग ना करें

- Sponsored Ads-
उपनिरीक्षक पीके चौधरी के नेतृत्व में समस्तीपुर में रेलवे सुरक्षा और जागरूकता अभियान 2

आवश्यकता पड़ने पर 139 रेल मदद का इस्तेमाल करें खिड़की तथा दरवाजे से अपने कीमती मोबाइल तथा सामानों को यात्रा के क्रम दूर रखें रेलवे ट्रैक को अधिकृत रूप से पर ना करें तथा रेलगाड़ी तथा ट्रेन के कोचों  पर पत्थर इत्यादि ना फेंके  तथा इससे होने वाले नुकसान तथा कानूनी पहलू के बारे में भी जन जागरूकता अभियान चलाया गया

Share This Article