डीएनबी भारत डेस्क
70 के दशक में जब गरीब मजदूर, किसानो पर सामंतों के द्वारा अनेकानेक जुल्म के साथ इज्जत प्रतिष्ठा से क्षेत्र में खिलबाड़ किया जा रहा था।तब बरौनी प्रखंड के उत्तरी क्षेत्र में भी पूर्व विधायक शिवदासानी प्रसाद सिंह के नेतृत्व में सीपीआई पार्टी का भी उदय हो चुका था।

तभी काॅ राम सागर साह पार्टी के कृया कलापों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए भूमी आन्दोलन, बंटाई दारी आन्दोलन ,बंधुआ मजदूरी के खिलाफ संघर्ष,भोट देने के अधिकार,सुदखोर महाजनों के खिलाफ आवाज बुलंद करने, सरकार के गलत नितियों,भ्रष्ट पदाधिकारियों के खिलाफ जनता को गोल बंद कर गरीबों के हक हुकुक दिलाने में अव्वल भुमिका निभाने वाले काॅ राम सागर साह की निधन लम्बी विमारी के बाद सोमवार को देर रात हो जाने की खबर मंगलवार को अहले सुबह क्षेत्र में फैलते ही प्रखंड क्षेत्र के सीपीआई कार्यकर्ताओं में शोक की लहर फैल गई।
देखते ही देखते हजारों कि संख्या में सीपीआई कार्यकर्ताओं ने उनके घर पहुंच पार्थिव शरीर पर लाल झंडा एवं पुष्प अर्पित करते हुए नम आंखों से अंतिम संस्कार के लिए विदा किया। वीरपुर सीपीआई पार्टी के अंचल मंत्री राम प्रवेश सिंह, पूर्व अंचल मंत्री मोहम्मद खालिद, पूर्व अंचल मंत्री चंद्रप्रकाश नारायण सिंह के नेतृत्व में नौला, डीह, भवानंदपुर, वीरपुर पूर्वी, वीरपुर पश्चिम, गेंन्हरपुर, जगदर और पर्रा पंचायत के शाखा मंत्री,
अंचल परिषद के कार्यकर्ता के अलावे विभिन्न शाखाओं के कार्यकानी सहित, पार्टी सदस्यों के अलावे हजारों कि संख्या में लोगों ने उनके अंतिम संस्कार यात्रा में शामिल होकर पार्थिव शरीर को वीरपुर बाजार स्थित पार्टी कार्यालय में लाकर अंतिम दर्शन के लिए रखा और उनके सम्मान में पार्टी कार्यालय का झंडा झुका कर लाल सलाम पेश किया।
मौके पर रंजीत महतों, जय-जय राम राय, अरुण राय, शंभू सहनी, शंभू झा, मोहम्मद फूदो, मोहम्मद खालिद, मोहम्मद कमाल, रामाज्ञा महतों,रिता चौरसिया आदि सेकरों सीपीआई कार्यकर्ता मौजूद थे।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट