बेगूसराय जीडी कॉलेज से संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार, डायरी में मिले NDA के बड़े नेताओं के नाम; बड़ी साजिश की आशंका

DNB Bharat Desk

बेगूसराय के रतनपुर थाना क्षेत्र के जीडी कॉलेज परिसर से एक संदिग्ध युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि युवक पिछले 15 दिनों से कॉलेज परिसर में लगातार मंडराता देखा जा रहा था, जिसके बाद लोगों को शक हुआ। पुलिस की प्रारंभिक कार्रवाई में युवक के पास से एक चाकू, नशीला पदार्थ और एक डायरी बरामद की गई है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस डायरी में एनडीए के कई बड़े नेताओं के नाम दर्ज पाए गए हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि इन नामों का उद्देश्य क्या था।

- Sponsored Ads-

पकड़े गए युवक ने अपनी पहचान मोहम्मद मुजाहिद, निवासी — गढ़पुरा थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांवके रूप में बताई है। पूछताछ में उसने दावा किया कि वह यहां मोबाइल ठीक कराने आया था। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक पिछले कई दिनों से कॉलेज की रेकी करता नजर आ रहा था। लगातार पूछने पर वह हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर परिसर में रुक जाता था, जिससे लोगों की शंका और बढ़ गई।

बेगूसराय जीडी कॉलेज से संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार, डायरी में मिले NDA के बड़े नेताओं के नाम; बड़ी साजिश की आशंका 2पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध को हिरासत में ले लिया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हमें सूचना मिली थी कि एक युवक संदिग्ध अवस्था में कई दिनों से कॉलेज में घूम रहा है। जांच के दौरान उसके पास से चाकू, नशीला पदार्थ और एक डायरी बरामद हुई है। उसकी गतिविधियों की जांच जारी है।

बेगूसराय जीडी कॉलेज से संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार, डायरी में मिले NDA के बड़े नेताओं के नाम; बड़ी साजिश की आशंका 3कुछ स्थानीय लोग इस घटना को संभावित आतंकी गतिविधि से जोड़कर देख रहे हैं, क्योंकि बरामद डायरी में बड़े राजनीतिक नाम दर्ज हैं, लेकिन पुलिस ने अब तक किसी आतंकी एंगल की पुष्टि नहीं की है।इसके साथ ही कुछ लोग हाल ही में दिल्ली के लाल किले में हुए धमाके का भी ज़िक्र कर रहे हैं, लेकिन इन दोनों घटनाओं के बीच किसी भी तरह का संबंध पुलिस द्वारा अभी तक स्थापित नहीं किया गया है।फिलहाल संदिग्ध युवक से पूछताछ जारी है और पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Share This Article