नालंदा: बिन्द थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर शराब माफियाओं के विरुद्ध की कड़ी कार्रवाई, 2709 लीटर विदेशी शराब किया बरामद

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

नालंदा जिले के बिन्द थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बिन्द–बेनार पथ पर शराब माफियाओं के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। सूचना मिली थी कि शराब तस्कर डाक पार्सल सेवा की आड़ में कंटेनर के भीतर भारी मात्रा में विदेशी शराब की सप्लाई कर रहे हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस नेतृत्व ने तुरंत एक विशेष टीम का गठन कर छापेमारी अभियान शुरू किया। छापेमारी के दौरान जब संदिग्ध कंटेनर की तलाशी ली गई, तो उसके अंदर से 3612 बोतलें अवैध विदेशी शराब बरामद की गईं, जिसकी कुल मात्रा लगभग 2709 लीटर बताई जा रही है।मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जो बिहार और झारखंड के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

नालंदा: बिन्द थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर शराब माफियाओं के विरुद्ध की कड़ी कार्रवाई, 2709 लीटर विदेशी शराब किया बरामद 2दोनों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है, ताकि इस अवैध कारोबार से जुड़े और लोगों व पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके। थानध्यक्ष के अनुसार तस्कर शराब की ढुलाई इस तरह कर रहे थे कि किसी को संदेह न हो, इसलिए कंटेनर को ब्लू डार्ट पार्सल सेवा के रूप में दिखाया गया था।

नालंदा: बिन्द थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर शराब माफियाओं के विरुद्ध की कड़ी कार्रवाई, 2709 लीटर विदेशी शराब किया बरामद 3थानाध्यक्ष चंदन सिंह ने बताया कि यह पूरी शराब की खेप धनबाद (झारखंड) से निकलकर पटना के जीरो माइल की ओर जा रही थी। शराब माफिया सात थानों को चकमा देने में सफल रहा, लेकिन आठवें थाना बिन्द में पुलिस द्वारा धर दबोचा गया। उन्होंने यह भी बताया कि यह गुप्त सूचना उत्पाद विभाग की ओर से बिन्द थाना को दी गई थी. 20 दिन से लापता किशोर का कोई सुराग नहीं

Share This Article