समस्तीपुर: रियाना ग्रुप का मिलन समारोह, B.Ed के 20 मेधावी छात्र मेडल से सम्मानित; दर्जनों ने कराया नामांकन

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

समस्तीपुर:रियाना ग्रुप ऑफ कालेज एंड इंस्टिट्यूशन्स के बैनर तले सर एमयू टीचर ट्रेनिंग ग्रुप ऑफ कॉलेज ऐटा यूपी के मिलन समारोह सह डीएलएड स्पाट एडमिशन कार्यक्रम समस्तीपुर शहर के कर्पूरी सभाकक्ष में आयोजित हुआ.

 समस्तीपुर: रियाना ग्रुप का मिलन समारोह, B.Ed के 20 मेधावी छात्र मेडल से सम्मानित; दर्जनों ने कराया नामांकन 2इसमें बिहार के विभिन्न जिलों से सैकड़ो की संख्या में छात्र और अभिभावक शामिल हुए. इस अवसर पर संस्था के बिहार हेड पंकज सिंह ने बीएड फाइनल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 20 छात्र छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया. 

समस्तीपुर: रियाना ग्रुप का मिलन समारोह, B.Ed के 20 मेधावी छात्र मेडल से सम्मानित; दर्जनों ने कराया नामांकन 3उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से महज 50 हजार रूपये में बीएड और डीएलएड का कोर्स कराया जा रहा है. स्पाट एडमिशन में बीएड और डीएलएड के दर्जनों छात्र छात्राओं ने नामांकन कराया है.

Share This Article