पटना में पुरुष नसबंदी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, कार्यशाला में सर्वश्रेष्ठ कार्य को प्रस्तुत करने का दिया गया अवसर

DNB Bharat Desk

पटना के ऊर्जा ऑडिटोरियम में पुरुष नसबंदी विषय पर एक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में बिहार के विभिन्न ब्लॉकों से आए काउंसलर, डॉक्टर तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल हुए।

- Sponsored Ads-

कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को परिवार नियोजन के विभिन्न तरीकों की जानकारी दी गई तथा अब तक की उपलब्धियों (Achievement Level) पर भी चर्चा हुई। इस मौके पर प्रत्येक ब्लॉक के काउंसलर को अपने सर्वश्रेष्ठ कार्य (Best Practices) को प्रस्तुत करने का अवसर दिया गया। प्रतिभागियों ने PPT का मौखिक प्रस्तुति (Oral Presentation) के साथ-साथ पोस्टर प्रदर्शन भी किया।

पटना में पुरुष नसबंदी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, कार्यशाला में सर्वश्रेष्ठ कार्य को प्रस्तुत करने का दिया गया अवसर 2इस प्रतियोगिता में पीएचसी भगवानपुर की काउंसलर नीयति मिश्रा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम पुरस्कार (First Prize) हासिल किया। राज्यस्तरीय टीम ने उनकी प्रस्तुति, आत्मविश्वास और संवाद कौशल की सराहना की तथा उन्हें इसी आत्मविश्वास के साथ आगे भी कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।नीयति मिश्रा की इस उपलब्धि पर बेगूसराय टीम के सभी सदस्य गर्वित और प्रसन्न दिखाई दिए।

Share This Article