दिवंगत भाजपा कार्यकर्ता के घर पहुंचे विधायक रजनीश कुमार, परिजनों को दी 50 हजार की आर्थिक मदद

DNB Bharat Desk

बेगूसराय के तेघरा प्रखंड के मरसैती मे भाजपा कार्यकर्ता पप्पू राय के निधन के वाद उनके घर मरसैती पहुंचे तेघरा के भाजपा विधायक रजनीश कुमार। वही पीड़ित परिवार से मिलकर सान्त्वना दिया एवं पीड़ित परिजनों को पचास हजार की सहयोग राशि देकर सहायत की।

- Sponsored Ads-

दिवंगत भाजपा कार्यकर्ता के घर पहुंचे विधायक रजनीश कुमार, परिजनों को दी 50 हजार की आर्थिक मदद 2भाजपा विधायक रजनीश कुमार ने कहा की भाजपा कार्यकर्ता के निधन की सूचना से हस्तप्रवध है जो गरीब परिवार से थे उनकी छोटी छोटी बच्ची है परिवार पर दुख का पहाड़ टुट प्रा है हम कोशिश करेगे की सरकार के तरफ से भी सहायता राशि दिया जाए।

Share This Article