डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय के तेघरा प्रखंड के मरसैती मे भाजपा कार्यकर्ता पप्पू राय के निधन के वाद उनके घर मरसैती पहुंचे तेघरा के भाजपा विधायक रजनीश कुमार। वही पीड़ित परिवार से मिलकर सान्त्वना दिया एवं पीड़ित परिजनों को पचास हजार की सहयोग राशि देकर सहायत की।
- Sponsored Ads-

भाजपा विधायक रजनीश कुमार ने कहा की भाजपा कार्यकर्ता के निधन की सूचना से हस्तप्रवध है जो गरीब परिवार से थे उनकी छोटी छोटी बच्ची है परिवार पर दुख का पहाड़ टुट प्रा है हम कोशिश करेगे की सरकार के तरफ से भी सहायता राशि दिया जाए।
डीएनबी भारत डेस्क