समस्तीपुर के एमएम हॉस्पिटल में कैंसर का किया गया सफल ऑपरेशन
पाँच घंटे के ऑपरेशन को सफलता पूर्वक AMS हॉस्पीटल पंजाबी कॉलानी धर्मपुर समस्तीपुर में समपन्न किया
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर ज़िले के धरमपुर पंजाबी कॉलोनी स्थित एमएस हॉस्पिटल में कर्पूरीग्राम के चकअब्दुल गनी गाँव निवासी राजेन्द्र पासवान उम्र-36 वर्ष के दाहिने गाल के कैंसर के जख्म जिसे कमाण्डो ऑपरेशन भी कहते है डॉ रिजवान अहमद (हेड, नेक सर्जन) तथा पटना के विशेषज्ञ अंफो सर्जन डॉ. मुस्तेहसन, बेहोशी के डॉक्टर शुशील कुमार ओटी (OT) टीम एवं अन्य स्टाफ के द्वारा 17 मार्च को सफलता पूर्वक वृहत पाँच घंटे के ऑपरेशन को सफलता पूर्वक AMS हॉस्पीटल पंजाबी कॉलानी धर्मपुर समस्तीपुर में समपन्न किया गया।
मरीज़ राजेन्द्र पासवान के परिजनों ने बताया कि हमलोगों को पूर्व से ही डॉ रिज़वान अहमद पर पूर्ण विश्वास है इनके ही ईलाज़ से हमारे पिता जी का ईलाज़ सफलता पूर्वक संपन्न हो गया, उन्होंने बताया कि ईलाज को लेकर कहाँ कहाँ नही गए पर सभी जगह निराशा ही मिला थक हारकर गए तब मैं डॉ रिज़वान सर के यहां अपने पिता को ईलाज के लिए भर्ती कराया जहाँ डॉक्टर ने कैंसर का सफल ईलाज कर मेरे पिता को नई जिंदगी दिया है!
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट