“नौकरी की चिंता न करें, पढ़ाई पर फोकस करें” – कुलपति का दावा, विवि में है 100% प्लेसमेंट
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा में ‘दीक्षारंभ’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन।
डीएनबी भारत डेस्क

डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर में नवांगतुक छात्रों के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष डॉ संजय कुमार सिंह ने कहा कि पूसा विश्वविद्यालय देश का गौरव है।
उन्होंने कहा कि छात्रों को इस बात का गर्व होना चाहिए कि उनका नामांकन देश के ऐसे विश्वविद्यालय में हुआ है जहां से कृषि शिक्षा और अनुसंधान की शुरुआत हुई है
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त डिजिटल एग्रीकल्चर, और प्रकृतिक खेती में भी कोर्स शुरू करने वाला यह पहला विश्वविद्यालय है। उन्होंने छात्रों के साथ कृषि की आधुनिकतम तकनीक और दुनिया भर में चल रहे विभिन्न अनुसंधान की भी चर्चा की जो आने वाले समय में देश और दुनिया की कृषि का भविष्य तय करेंगे।
उन्होंने विभिन्न नोबल पुरस्कार से सम्मानित वैज्ञानिकों के जीवन और उनके कार्यों की चर्चा की और उनसे प्रेरणा लेकर देश को विकसित बनाने के संकल्प को लेकर कार्य करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय ने की आविष्कार किया है जो महत्वपूर्ण है लेकिन कुलपति डॉ पी एस पांडेय ने दीक्षारंभ की जो शुरूआत की है, वो इतनी अनूठी पहल है कि पहले इसे भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने सभी कृषि विश्वविद्यालयो् में लागू कर दिया और अब इसे यूजीसी ने देश में के सभी विश्वविद्यालयों में लागू कर दिया है।
कुलपति डॉ पी एस पांडेय ने कहा कि विश्वविद्यालय में छात्रों को और किसानों को केंद्र में रखकर सभी निर्णय लिये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के की परिनियमों में भी छात्र हित में सुधार किये गये हैं। उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय के छात्र देश और दुनिया में विश्वविद्यालय का नाम रौशन कर रहे हैं । यहां के लगभग सौ प्रतिशत छात्रो् का प्लेसमेंट होता है । उन्होंने छात्रों से कहा कि वे पढ़ाई पर फोकस करे और नौकरी की चिंता न करें।
विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए नौकरी की कही कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्रों को नौकरी देने वाला बनने के बारे में भी सोचना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान स्वागत भाषण स्कूल आफ़ एग्री-बिजनेस एंड रूरल मैनेजमेंट के निदेशक डॉ रामदत्त ने दिया। उन्होंने छात्रों में जोश भरते हुए कहा कि दुनिया का हर काम तब तक मुश्किल होता है जब तक उसे शुरू नहीं किया जाता। जब आप ठान लेते हैं तो असंभव भी संभव हो जाता है।
कार्यक्रम के आयोजन प्रभारी डॉ रितंभरा ने बताया कि दीक्षारंभ कार्यक्रम 21 दिनों तक चलेगा। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल होंगे और छात्रों के साथ संवाद करेंगे। विश्वविद्यालय में उन पूर्ववर्ती कृषि छात्रों को भी आमंत्रित किया गया है जो यूपीएस सी मो सफल रहे हैं ताकि वे छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा कर सकें।
कार्यक्रम के दौरान डीन पीजीसीे डॉ मयंक राय , डीन बेसिक साइंस डा अमरेश चंद्रा, डीन फिशरीज डॉ पी श्रीवास्तव, पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ राकेश मणि शर्मा, डॉ शिवपूजन सिंह, डॉ कुमार राज्यवर्धन समेत विभिन्न शिक्षक वैज्ञानिक एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट