औद्योगिक नगरी होने के बावजूद युवा नौकरी के लिए दर दर भटक रहे है रजनीश कुमार राय
डीएनबी भारत डेस्क

बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के चमथा 03 पंचायत के चमथा चक्की गांव स्थित लक्ष्मण मेडिकल के प्रांगण में रविवार को एआईवाईएफ के शाखा सम्मेलन का आयोजन किया गया. शाखा सम्मेलन की अध्यक्षता अरुण कुमार ने किया. शाखा सम्मेलन को संबोधित करते हुएऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के अंचल सचिव रजनीश कुमार राय ने कहा बेगूसराय औद्योगिक क्षेत्र होने के बावजूद आज बेगूसराय के युवा रोजगार के लिए दर-दर के ठोकर खा रहे हैं. केंद्र की मोदी सरकार ने वादा किया था कि युवाओं के लिए हर साल दो करोड़ रोजगार देंगे लेकिन यह जुमला साबित हुआ. युवाओं को धोखा देकर आज सत्ता पर बैठे मोदी सरकार युवाओं को जलील कर रही हैं.
रोजगार नहीं मिलने से युवा आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे है.देश के युवाओं को हिंदू मुस्लिम के झगड़े में उलझाकर गंगा जमुनी तहजीब को खत्म कर रही है.आज जहां कोलंबिया जैसा छोटा देश अपने नागरिकों को अपने विमान से अमरीका जैसे मुल्क से ससम्मान लाती है वहीं भारत को मोदी सरकार जो विश्व भारत की डंका बजाने की बात करती है. वहां के लोगों को हाथों में हथकड़ी पैरों में बेरी डालकर अमरीकी विमान से जानवरों के तरह पहुंचा दिया जाता हैं. सबसे बड़े दुख की बात है. और हमारी सरकार के विरोध करने के बजाय मुंह में दही जम जाता हैं. आज देश से लेकर राज्य तक युवाओं के लिए होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं का पेपर लीक करा दिया जाता है. जब युवा इसके खिलाफ संघर्ष करते हैं तो उनकी बातें सुनने के बदले उन पर बर्बरता पूर्वक लाठी चलाया जाता हैं.
जैसे कि वह छात्र नहीं कोई बहुत बड़े अपराधी हैं. देश से लेकर राज्य तक ठेके पर नौकरी निकाली जाती हैं जो छात्र ही नहीं संविधान का भी अपमान है. एआईवाईएफ सरकार और समाज से जुड़ी हर कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाया है और उठती रहेगी.सम्मेलन में सर्वसम्मति से शाखा सचिव रणवीर कुमार अध्यक्ष अरुण कुमार उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार और सहसचिव हरि दर्शन कुमार के रूप मे चुने गए. मौके पर दीपक कुमार, राजा यादव, गुड्डू कुमार,सचिन कुमार, धर्मेंद्र यादव, अंकित कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता मनोज कुमार राहुल की रिपोर्ट