भगवानपुर: प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग पर कार्यशाला आयोजित, शिक्षकों ने सीखे शिक्षण के नए गुर

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

भगवानपुर। मिडिल स्कूल प्रखंड कॉलोनी में शनिवार को प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग  को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में प्रखंड के उत्क्रमित व मिडिल स्कूल के प्रधान व गणित एवं विज्ञान के शिक्षक शामिल हुए।प्रखंड तकनीकी दल के अशोक कुमार सिंह,संदीप कुमार,प्रिया आनंद व अनंत कुमार ने

 पीबीएल के क्रियान्वयन से जुड़ी तकनीकी, चुनौतियों व उनके प्रभावी समाधान की विस्तृत जानकारी दी।

भगवानपुर: प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग पर कार्यशाला आयोजित, शिक्षकों ने सीखे शिक्षण के नए गुर 2न्होंने विद्यालय स्तर पर छात्र-केंद्रित प्रोजेक्ट आधारित शिक्षण को बढ़ावा देने के लिए नए तकनीकी उपाय भी साझा किये। साथ ही सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया कि पीबीएल को विद्यालयों में प्रभावी व सतत् रूप से लागू करने के लिए विद्यालय स्तर पर नियमित फालोअप व क्षमता निर्माण सत्र आयोजित

किया जाएगा।

 मौके पर प्रधानाध्यापक मनोज,रामनंदन, श्याम सुंदर,शशिनाथ,डेजी,लीला, शिक्षकप्रभात,उज्ज्वल,आशीष,शुभम,ऋतु,सकवत,पंकज  आदि मौजूद थे।

Share This Article