पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को शांत कराया, आधे घंटे बाद NH-28 पर लगा जाम खुला; कानूनी कार्रवाई शुरू, आरोपी फरार
डीएनबी भारत डेस्क

बछवाड़ा थाना क्षेत्र की रानी तीन पंचायत के रानी गांव में शुक्रवार की दोपहर एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी और जबरदस्ती करने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने रानी गांव के समीप एन एच-28 को जाम कर दिया,जिससे यातायात बाधित हो गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, रानी तीन पंचायत के रानी गांव निवासी ग्यारह वर्षीय नाबालिग अपने घर से निकलकर गुप्ता बांध के नीचे शौच के लिए गई थी। इसी दौरान, बांध के किनारे ट्रैक्टर से खेत जोत रहे करीब तीस वर्षीय एक युवक ने नाबालिग लड़की के पास पहुंचकर उसके साथ मारपीट की और उसे उठाकर जंगल की ओर ले गया।
आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की, जिसके बाद लड़की ने ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाने लगी। लड़की के रोने और चिल्लाने की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा होने लगे। लोगों को आता देख आरोपी लड़की को छोड़कर मौके से फरार हो गया। वही घटना से गुस्साए और आक्रोशित ग्रामीणों ने एन एच-28 सड़क जाम कर दिया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बछवाड़ा थाना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही 112 पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ित लड़की के परिजनों तथा आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर लगभग करीब आधे घंटे बाद सड़क जाम को समाप्त कराया। वही पुलिस पीड़ित लड़की को लेकर बछवाड़ा थाना पहुंची और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
डीएनबी भारत डेस्क