गिरियक थाना क्षेत्र के ईसापुर स्कूल की घटना।
डीएनबी भारत डेस्क

गिरियक प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय इशापुर विद्यालय के जर्जर भवन की छत का गिरने से पांचवीं कक्षा का 6 विद्यार्थी गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
छत का हिस्सा गिरने के बाद विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा आनन फानन में सभी बच्चों को कक्षा से बाहर कराया गया. इसके बाद सभी घायल बच्चों को भगवान महावीर आयुर्विज्ञान अस्पताल पावापुरी में इलाज के लिए लाया गया.
ज
हाँ से एक छात्र सत्या कुमार को पटना रेफर किया गया है.विद्यालय मैं पढ़ने वाले जख्मी छात्र-छात्राओं ने बताया कि विद्यालय की इमारत काफी पुरानी है और बेहद ही जर्जर स्थिति में है। इस विद्यालय भवन में इस तरह के किसी हादसे की आशंका पहले भी स्थानीय लोग व्यक्त कर चुके थे।
हादसे के बाद ग्रामीणों और अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है। बताया गया है की घटना के बाद मौके पर मौजूद शिक्षकों ने अन्य छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला.घायलों मे विद्यार्थी विकी कुमार, शक्ति कुमार सत्या कुमार,आयुषी कुमारी रानी कुमारी शामिल है. घायल बच्चे सभी इशापुर गांव के हैं।
वही संबंध में गिरियक अंचल अधिकारी ने बताया कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं एक बच्चे को पटना रेफर किया गया है शेष पांच बच्चो का इलाज पावापुरी बिम्स में चल रहा है.
डीएनबी भारत डेस्क