बेगूसराय में दम घुटने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में दम घुटने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना रिफाइनरी थाना क्षेत्र के देवना के पास की है। मृतक व्यक्ति की पहचान मुंगेर जिला के रहने वाले नित्यानंद सिंह का पुत्र राजीव रंजन सिंह उर्फ मुन्ना के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि राजीव रंजन उर्फ मुन्ना देवना स्थित एक राइस मिल में गार्डन के रूप में काम करता था।

बेगूसराय में दम घुटने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम 2काम समाप्त करके वह बीती रात अपने रूम में सोने के लिए चला गया था। सोने के दौरान ही रूम में ही अधिक ठंडा रहने के कारण जलावन जलाकर छोड़ दिया। जिससे चारों तरफ रूम में धुआं फैल गया। चारों तरफ दुआ फैलने के कारण दम घुटने से राजीव रंजन उर्फ मुन्ना की मौत हो गई। इस दौरान राइस मिल में सुपरवाइजर के रूप में कार्यरत अनु कुमार ने बताया है कि बीती रात राजीव रंजन उर्फ मुन्ना खाना पीना खाने के बाद वह अपने रूम में सोने के लिए चले गए थे।

बेगूसराय में दम घुटने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम 3उन्होंने बताया कि जब सुबह नहीं जागा तो लोगों ने जगाने के लिए गया तो देखा रूम के अंदर चारों तरफ धुआ फैला हुआ है। और ये बेड के नीचे गिर पड़ा हुआ था। लोगों ने आनन फानन में दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो राजीव रंजन उर्फ मुन्ना की तब तक में दम घुटने से मौत हो चुकी थी।फिलहाल इस घटना की सूचना रिफाइनरी थाना पुलिस को दी। मौके पर रिफाइनरी थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Share This Article