बछवाड़ा बाजार में कपडे दूकान में अचानक लगी आग, करीब बीस लाख रुपये का कपडे के सामान जलकर राख

DNB Bharat Desk

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के बछवाड़ा बाजार स्थित जिला परिषद मार्केट में रविवार की रात अचानक एक कपडे दुकान में लगी आग से कपडे दुकान समेत दुकान में रखा लाखों रुपये का कपड़ा जलकर राख हो गया। स्थानीय दुकानदार और अग्निशामक दल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

- Sponsored Ads-

कपड़ा दुकानदार रुदौली पंचायत के भरौल गांव निवासी पिंकू ईश्वर का पुत्र सुमन कुमार ईश्वर ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर आग लगने की शिकायत की है। उन्होने अपने आवेदन में बताया का प्रतिदिन की तरह रविवार की शाम अपना दुकान बंद कर के घर चला गया। आसपास के दुकानदारों ने मोबाइल पर सूचना दिया की दुकान में आग लगा हुआ है। सूचना मिलते ही दुकान पर पहुंचे तब तक दुकानदारों व अग्नि शामक की टीम द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था।

बछवाड़ा बाजार में कपडे दूकान में अचानक लगी आग, करीब बीस लाख रुपये का कपडे के सामान जलकर राख 2लेकिन आग थमने का नाम ही नहीं ले रहा था। करीब एक घंटे के बाद तेघड़ा से अग्नि शामक का वाहन पहुंचा और दूकान का शटर तोड़कर काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। तब तक आग से दुकान में रखा लगभग बीस लाख रूपये का रेडीमेड कपड़ा, जींस पेंट,सर्ट,बच्चों के कपड़े, टी-शर्ट व अन्य कपड़े समेत गल्ला में रखा लगभग तेरह सौ रूपया जलकर राख हो गया। उन्होने आशंका जाहिर करते हुए बताया कि दुकान में बिजली के शॉट सर्किट से आग लगी और दुकान में रखा सभी रेडीमेड कपड़ा जलकर राख हो गया।

Share This Article