समस्तीपुर: बारात से लौट रही स्कॉर्पियो में अचानक लगी आग, बाल बाल बचे लोग

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर के मुफ्फसिल थाना के गरूआरा इमली चौक के पास शुक्रवार की रात एक चलती हुई स्कॉर्पियो में अचानक आग लग गई।स्कॉर्पियो में सवार शाहिद रजा के परिवार के छह लोग किसी तरह बाहर निकले जिससे उनकी जान बच सकी।बाद में फायर ब्रिगेड की टीम और मुफ्फसिल थाना की पुलिस को जानकारी दी गई।दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन तबतक पूरा स्कॉर्पियो जलकर खाक हो गया।

समस्तीपुर: बारात से लौट रही स्कॉर्पियो में अचानक लगी आग, बाल बाल बचे लोग 2जानकारी के मुताबिक धरमपुर निवासी एस एम मोनाजिर अली के पुत्र सैयद जीशान अली की शादी ताजपुर में थी जिसके लिए लोग बारात गए थे।शादी के बाद BR03H 3031 नम्बर की स्कॉर्पियो से बाराती वापस लौट रहे थे कि इमली चौक के पास चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई।ड्राइवर ने सूझबूझ से आग लगी स्कॉर्पियो को किसी तरह रोका औऱ दरवाजा खोलकर लोगो को बाहर निकाला।

समस्तीपुर: बारात से लौट रही स्कॉर्पियो में अचानक लगी आग, बाल बाल बचे लोग 3बारात में शामिल आरजेडी के प्रदेश महासचिव फैजुर रहमान फैज भी इसी गाड़ी के पीछे चल रहे थे।उन्होंने तुरंत इस घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड के साथ ही मुफ्फसिल पुलिस को भी दी।टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया लेकिन तबतक पूरी स्कॉर्पियो जल चुकी थी।

Share This Article