डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर शहर के बंगाली टोला के वार्ड संख्या 22 में किए जा रहे सड़क व नाला निर्माण में किए जा रहे धांधली का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो वायरल में जेई के कारनामे व निर्माण कार्य में धांधली का मामला सामने आ रहा है। बावजूद निर्माण कार्य में कार्यरत जेई अरविंद कुमार पर नगर निगम के पदाधिकारी द्वारा किसी प्रकार के कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम के पदाधिकारी व जेई की मिली भगत से ही जेई सड़क व नाला निर्माण में संवेदक द्वारा धांधली किया जा रहा है। निर्माण कार्य के गुणवत्ता पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं।
वही स्थानीय लोगों का कहना है कि इस प्रकार निर्माण कार्य में खुलेआम धांधली में नगर निगम के उच्च अधिकारी कब तक जेई समेत संवेदक पर कार्यवाही की जाती है या फिर इस बात को पदाधिकारी ठंडे बस्ते में डालकर मामला को रफा दफा कर देते हैं।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट