समस्तीपुर: सड़क व नाला निर्माण कार्य में जेई के धांधली का वीडियो वायरल, कब तक नगर निगम के पदाधिकारी करेगे कार्यवाही

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर शहर के बंगाली टोला के वार्ड संख्या 22 में किए जा रहे सड़क व नाला निर्माण में किए जा रहे धांधली का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो वायरल में जेई के कारनामे व निर्माण कार्य में धांधली का मामला सामने आ रहा है। बावजूद निर्माण कार्य में कार्यरत जेई अरविंद कुमार पर नगर निगम के पदाधिकारी द्वारा किसी प्रकार के कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: सड़क व नाला निर्माण कार्य में जेई के धांधली का वीडियो वायरल, कब तक नगर निगम के पदाधिकारी करेगे कार्यवाही 2स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम के पदाधिकारी व जेई की मिली भगत से ही जेई सड़क व नाला निर्माण में संवेदक द्वारा धांधली किया जा रहा है। निर्माण कार्य के गुणवत्ता पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं।

समस्तीपुर: सड़क व नाला निर्माण कार्य में जेई के धांधली का वीडियो वायरल, कब तक नगर निगम के पदाधिकारी करेगे कार्यवाही 3वही स्थानीय लोगों का कहना है कि इस प्रकार निर्माण कार्य में खुलेआम धांधली में नगर निगम के उच्च अधिकारी कब तक जेई समेत संवेदक पर कार्यवाही की जाती है या फिर इस बात को पदाधिकारी ठंडे बस्ते में डालकर मामला को रफा दफा कर देते हैं।

Share This Article