डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/बीहट-राज्य एवं केंद्र सरकार ने अपनी महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक में करोड़ों रुपए की लागत से सिमरिया धाम का सौंदर्यीकरण कराया। जिसमें दो अलग- अलग सीढ़ी एवं कई स्नान घाट का निर्माण कराया है। और इसके किनारे पीसीसी सड़क का निर्माण कराया है।

इसके साथ ही वह श्रद्धालुओं के ठहराव हेतु बेहतर सुविधाओं प्रदान करने के लिए एक धर्मशाला का निर्माण किया है। पर सिमरिया धाम स्थित सीढ़ी घाट और पीसीसी सड़क दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का स्टैंड बनकर रह जाता है। जो रैंप वृद्ध एवं दिव्यांगों को चढ़ने के लिए बनाए गए हैं उसी रैंप से दो पहिया वाहनों को चालक गंगा नदी तट तक ले जाने में उपयोग करते हैं।
जिससे राहगीरों और फूटकर दुकानदारों तथा आम श्रद्धालुओं सभी को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। इसमें कोई भी पहल नहीं होती है। पुलिस बल अपनी ड्युटी पर तैनात तो रहते हैं लेकिन जिम्मेदारी निभाने से बचाते रहते हैं जिससे इस तरह बाईक सजाया जाता है।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट