नालंदा में चिराग पासवान की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब, दो मिनट के भाषण में श्रवण कुमार के लिए मांगा वोट, चिराग के सभा में देरी होने पर गाना बजाकर किया कार्यकर्ताओं का मनोरंजन

DNB Bharat Desk

नालंदा विधानसभा क्षेत्र के सरदार पटेल स्टेडियम चंडासी में आज एनडीए की एक विशाल चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने शिरकत की।हालांकि चिराग पासवान काफी विलंब से सभा स्थल पहुंचे,जिसके चलते कार्यकर्ताओं में कुछ समय के लिए नाराजगी देखने को मिली।

- Sponsored Ads-

नालंदा में चिराग पासवान की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब, दो मिनट के भाषण में श्रवण कुमार के लिए मांगा वोट, चिराग के सभा में देरी होने पर गाना बजाकर किया कार्यकर्ताओं का मनोरंजन 2भीड़ को शांत रखने के लिए आयोजकों ने बीच-बीच में गीत-संगीत बजवाकर माहौल को नियंत्रित किया।मंच पर पहुंचते ही चिराग पासवान ने महज दो मिनट का संक्षिप्त संबोधन किया और कहा आप सभी एनडीए प्रत्याशी श्रवण कुमार के पक्ष में वोट दें।

नालंदा में चिराग पासवान की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब, दो मिनट के भाषण में श्रवण कुमार के लिए मांगा वोट, चिराग के सभा में देरी होने पर गाना बजाकर किया कार्यकर्ताओं का मनोरंजन 3इसके बाद वे तुरंत पटना के लिए रवाना हो गए क्योंकि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो भी आयोजित है, जिसकी तैयारियों में चिराग पासवान व्यस्त दिखे।वही प्रत्याशी श्रवण कुमार ने कहा कि जनसभा में उमड़े जनसैलाब ने हमें जीत का आशीर्वाद दिया है। विरोधियों की इस बार जमानत भी नहीं बचेगी।

Share This Article